छत के ऊपर बैठी एक लड़की को देखकर जिया ने कहा तू इतनी देर से यहां क्या कर रही है, तेरे परफॉर्मेंस का टाइम हो गया है
लड़की:-पता नहीं जिया पर मुझे बहुत ज्यादा डर लग रहा है। इस परफॉर्मेंस से….इतने लोगों के सामने मैंने कोई गलती कर दी तो…..बहुत डर लग रहा है।देखा तूने कितने सारे लोग बैठे थे सामने अगर उन लोगों ने मजाक बनाया तो मेरा और मेरी परफॉर्मेंस का। इतना ङर लग रहा है यार….. मै नही कर सकती ये.
जिया:- तु पागल है क्या इतनी मेहनत की है तुने..और डर कैसा बोल ना नेहल….
नेहल:- डर है यार कही लोग हस दिये तौ..कही मैने गलती कर दी तो..
जिया:- अरे पगली बस यही बात है ना
नेहल:- हा इसलिए नही करना परफॉर्मेंस
जिया:- चल ठीक है एक बात बता..
नेहल:- हम्म
जिया:- तु पुरी दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किससे करती है…
नेहल:- मम्मी पापा से बहन से और दोस्तौ सै
जिया:- अच्छा…..तो कभी अंकल आंटी ने तुझे डांटा होगा ना कभी हंसी भी उडाइ होगी क्या कभी हम लोग तेरे साथ मस्ती करतै है तब तुझै बुरा लगा क्या
नेहल:-नहीं, मुझे क्यों अजीब लगेगा या फिर बुरा लगेगा…तुम लोग मेरे अपने हो तो मुझे क्यों बुरा लगेगा
जिया:- जिन्होंने तुझे जन्म दिया है उन माता-पिता की बातों का तू ऐसे हसती है ओर डरती नही है तो ये लोग तो फिर भी अनजान है…जो लोग तेरे लिए इंपॉर्टेंट है तो उन लोगों के सामने तू बनकर रहती है। वैसे यहां पर भी सबके सामने तू बन कर रह तू जैसी है वैसी ही डर मत कभी……
नेहल:- हां सही कहती है तु अब नहीं डरूंगी क्योंकि यह लोग मेरे लिए अनजान है तो इनसै क्या डरना यै तो मैरे लियै ही आए हे तौ अब इनकौ भी रियल “नेहल बजाज” दिखानी है
जिया:- हॉ यह हुइ ना मेरी नेहल वाली बात….वैसे जल्दी चल परफॉर्मेंस चालु होने वाली है
नेहल:- चल
जिया:- All the best my jaan😍😘
एंकर:-big round of applause for Rockstar Nehal Bajaj😍
(आंखें बंद करके खडी नेहल ने आंखें खोली और गहरी सांस ली ओर गाना शुरू किया)
जो दिल से लगे
उसे केह दो हाय हाय हाय
जो दिल न लगे
उसे केह दो बाय बाय बाय
आने दो आने दो
दिल में आ जाने दो
केह दो मुस्कराहट को
हाय हाय हाय हाय
जाने दे जाने दो
दिल से चले जाने दो
केह दो घबराहट को
बाय बाय बाय बाय बाय बाय..
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
वो ओ..
कभी हाथ पकड़ के तू मेरा
चल दे चल दे
कभी हाथ छुड़ा के मैं तेरा
चल दूं चल दूं
मैं थोड़ी सी मूडी हूँ
तू थोड़ी सी टेढ़ी है
क्या खूब ये जोड़ी है
तेरी मेरी..
आने दो आने दो
दिल में आ जाने दो
केह दो मुस्कराहट को
हाय हाय हाय हाय
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी😍
ऑडियंस सब तालियां बजा रही थी और पूरा हॉल तालियों की आवाज से गूंज गया था….सब वंस मोर वंस मोर कह रहते।
नेहल ने इशारे से उसे धन्यवाद कहा…..😍
#dosti #friendship #motivation #confidance #yaari