छोटी हो या बडी मेरी हर ग़लतियों को वो छुपाती है वो होती है बहन….
मेरी दुश्मन नंबर एक से मेरी दोस्त नंबर एक बन जाती है वो होती है बहन….
जब भी मुसीबत में होती हूँ तो वो मुझे बचाती है वो होती है बहन…..
लडती है मुझसे पर उससे कही ज्यादा प्यार जताती है वो होती है बहन……
मुझे खुल के ज़िन्दगी जीना सिखाती हैै मेरी हर नई कोशिशो को वो पूरा कर जाती है वो होती है बहन……
मुझे दुनिया को नए तरीके से देखना सिखाती है वो होती है बहन….
जैसे जान हुँ में उसकी वेसे ही वो जान है मेरी एकलौती बहन है वो मेरी …….❤