इस इश्क ने क्या कमाल किया है
तु जा चुका है इस दुनिया से दुर पर,
मुझमे आज भी तुझे जिन्दा रखा है
इस इश्क ने क्या कमाल किया है
तेरे साथ बिताए पलो को,
आज भी तेरी यादो को,
मेरे जहन मे अमर रखा है
इस इश्क ने क्या कमाल किया है
तेरे एहसासो ने मुझे तुझसे बांध रखा है
तु तो हो गया अपने देश से इश्क मे
शहीद,पर तुने अपनी प्रेम कसम मे
मुझे बांध रखा है पर फिर भी
इस इश्क ने क्या कमाल किया है
तु आज साथ ना होकर भी
मेरी रूह से तेरी रूह को जोडे रखा है
#Armylover #armypoetry #poetry #love